Tributes to Maharana Pratap
आज कुम्भलगढ़ और हल्दीघाटी की पुण्य-प्रसूता भूमि का वन्दन करने का दिन है, विशुद्ध #भारतीयता के शौर्य, मूल्य एवं आत्माभिमान के हेतु किये गए त्याग और बलिदान पर गौरव करने का दिन है, चित्तौड़ के संघर्ष की चेतना और घास की रोटियों की तपस्या से प्रेरणा लेने का दिन है..