नेताजी सुभाष चन्द्र बोस! एक नाम जो एक नाम से कहीं ज्यादा है, जिसने हमारे भीतर जोश भरा, जिसके एक आह्वान पर सहस्रों परिवारों ने स्वेच्छापूर्वक अपना सर्वस्व मातृभूमि पर लुटा-मिटा दिया, जिसने उनसे लड़ने के लिए हमारा नेतृत्व किया जिनके राज में कभी सूरज नहीं डूबता था। नेताजी! जब देशभक्ति मूर्तरूप धारण करती है, तभी कोई भूमि ऐसी पुण्य-प्रसूता बन पाती है। वे किसी एक क्षेत्र के नहीं थे। सम्पूर्ण भारतवर्ष उनका था, वे सम्पूर्ण भारतवर्ष के थे। हमारी तरफ से ऐसे महान व्यक्तित्व को एक विनम्र आदराञ्जलि देने का प्रयास, भारत की विभिन्न भाषाओँ में …
जब तक हिन्दुस्तान है तब तक “जय हिन्द” की गूँज कायम है, जब तक यह गूँज है तब तक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का चरित्र करोड़ों भारतीयों के ह्रदय को राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर प्रेरित करते रहने के लिए प्रकाशित है … यह देश जीता रहे, हमें आशीष देता रहे …